*#हिन्दुओं याद रखना #मोदी,#योगी,और #शाह,इनकी #ईमानदारी पे कभी शक मत करना,,क्योंकि ये कोई नेता नही

*#हिन्दुओं याद रखना  #मोदी,#योगी,और #शाह,इनकी #ईमानदारी पे कभी शक मत करना,,क्योंकि ये कोई नेता नही
http://bestpmmodiji.blogspot.com/2019/11/blog-post.html?m=1

Wednesday, 13 May 2015

पति जी ने कॉफी से नज़र उठाई। “तुम्हें याद है, 14 साल पहले जब तुम सिर्फ 18 साल की थीं?”

🔫: श्रीमती जी की रात के दो बजे अचानक नींद खुली तो पाया कि पति बिस्तर से नदारद है।

जिज्ञासावश उठीं, खोजा,...
तो देखा डाइनिंग टेबल पर बैठे
पति जी कॉफी का कप हाथ में ले कर, विचारमग्न, दीवार को घूर रहे हैं।

पत्नी चुपचाप पति को कॉफी की चुस्की लेते हुए बीच-बीच में आँख से आँसू पोंछते देखती रही।

फिर पति के पास गई और बोलीं, “क्या बात है, डियर?
तुम इतनी रात गए यहाँ क्या कर रहे हो..?”

पति जी ने कॉफी से नज़र उठाई। “तुम्हें याद है, 14 साल पहले जब तुम सिर्फ 18 साल की थीं?”

पति बड़ी गम्भीरता से बोला..।

पत्नी पति के प्यार को देख कर भाव विभोर हो गई, बोली, “हाँ, याद है..।”

कुछ रुक कर पति जी बोले “याद है जब तुम्हारे जज पिता जी ने हमें कार मे घुमते हुए देख लिया था' ।                            
पत्नी हाँ हाँ.. याद है..।”

“याद है कैसे उन्होंने मेरी कनपटी पर बन्दूक रख कर कहा था, “या तो इस से शादी कर लो, या 14 साल के लिए अन्दर कर दूँगा..।”

“हाँ.. हाँ.. वह भी याद है।”

अपनी आँख से एक और आँसू पोंछते हुए पति बोला.. “









आज मैं छूट गया होता...!!”


Dedicate to All Married. 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

🔫: पति (मरते समय अपनी बीवी से): अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
,
,
बीवी रोते हुए: कोई बात नहीं जी.
,
,
पति: तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
,
,
पत्नी: कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
,
,
पति: तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
,
,
पत्नी: कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था ..

No comments:

Post a Comment

Ek dost Ki kahani माफ़ी तो नही मिली पर तीन ऐसी लड़कियों का पता चल गया है जो आराम से

*कल रात एक दोस्त को जरा ज्यादा लग गयी और मेरे सामने इमोशनल हो के रोने लगा।* *मैं:-* अबे क्या हुआ.? *दोस्त:-* यार मेने अपनी बीबी को बड़े ...

Popular post